राहुल ने किसानों के मुद्दे पर मोदी को 'एफ' ग्रेड दिया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कर्नाटक के किसानों को निराश करने का आरोप लगाया और किसानों के मामले में मोदी को विफल करार देते हुए उन्हें रिपोर्ट कार्ड में 'एफ' ग्रेड दिया;

Update: 2018-05-03 22:42 GMT

बीदर (कर्नाटक)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कर्नाटक के किसानों को निराश करने का आरोप लगाया और किसानों के मामले में मोदी को 'विफल' करार देते हुए उन्हें रिपोर्ट कार्ड में 'एफ' ग्रेड दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी योजना में केंद्र का कोई योगदान नहीं रहा है। 

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना से किसान प्रभावित हुए हैं और उन्हें निजी बीमा कंपनियों का खजाना भरना पड़ा है। सिर्फ बीमा कंपनियों को इस योजना से काफी फायदा हुआ है। 

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अगले पांच साल में टिकाऊ कृषि कारोबार बनाने के लिए प्रदेश में एग्रो क्लामेटिक जोन के लिए एक यूनिक एग्रीकल्चर कॉरिडोर का निर्माण करेगी।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 50 फीसदी ज्यादा दाम नहीं मिला। 

उन्होंने कहा, "राज्य में कांग्रेस की सरकार 8,500 करोड़ रुपये की कृषि ऋण माफी में योगदान (केंद्र का योग) शून्य रहा।"

उन्होंने कहा, "कर्नाटक के किसानों के लिए कोई एमएसपी प्लस 50 फीसदी (फसलों के दाम)नहीं है।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में कई योजनाएं शुरू की जिनसे किसानों को फायदा हुआ।

राहुल ने कहा, "अन्न भाग्य, क्षीरधारा, कृषि यंत्र धारा, सूर्यरथ और कर्जमाफी योजनाओं से कर्नाटक के किसानों जिंदगी में बदलाव आया।"

राहुल ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा भुगत चुके बी.एस. येदियुरप्पा की तारीफ और उनके लिए प्रचार करते हैं। एक प्रधानमंत्री का यह कृत्य बिल्कुल हास्यास्पद है। इसी से पता चलता है वह देश के प्रधानमंत्री होने के बजाय सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री हैं।

कर्नाटक के 224 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव 12 मई को होने जा रहा है। चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे। कई एक्जिट पोल में कहा गया है कि किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा, भाजपा को दूसरे नंबर पर रखा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News