राहुल गांधी बाढ़ग्रस्त जिलों का अवलोकन करेंगे

 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपारूक्ष राहुल गांधी बाढग्रस्त जिलों का जायजा लेने के लिये कल अल्प प्रवास पर राजस्थान आयेंगे;

Update: 2017-08-03 12:16 GMT

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपारूक्ष राहुल गांधी बाढग्रस्त जिलों का जायजा लेने के लिये कल अल्प प्रवास पर राजस्थान आयेंगे। कांग्रेस मुख्यालय के अनुसार गांधी कल सवेरे नौ बजे दिल्ली से जेट एयरवेज के विमान से बाडमेर पहुंचेंगे और और हेलीकाप्टर से प्रदेश के बाडमेर और सांचोर के बाढग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री गांधी सांचोर में हवाई जायजा लेने के बाद सडक मार्ग से क्षेत्र के अलग अलग पांच स्थानों का भ्रमण करेंगे और इस दौरान बाढ पीडितों से मुलाकात कर उनके दुख दर्द के बारे में जानकारी लेंगे। राजस्थान के बाढग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद  गांधी गुजरात के बाढ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने अहमदाबाद जायेंगे।
 

Tags:    

Similar News