राहुल गांधी अमेठी से बुधवार को करेंगे नामांकन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अमेठी से अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इस दौरान वह एक छोटा रोड शो भी करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-10 00:31 GMT
लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अमेठी से अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इस दौरान वह एक छोटा रोड शो भी करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश चौहान ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नामांकन पत्र कल दाखिल करेंगे और रोडशो भी करेंगे ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका भी मौजूद रहेंगी।
सिंह ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पर्चा दाखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज के बीच तीन किलोमीटर की दूरी तक रोडशो करेंगे।
गौरतलब है कि राहुल गांधी अमेठी से लगातार 3 बार सांसद चुने गए हैं। 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी। फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे।