केरल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में नामांकन दाखिल किया

कांग्रेस आध्यक्ष राहुल गांधी आज केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे;

Update: 2019-04-04 16:28 GMT

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के दौरान मिशन दक्षिण को साधने के लिहाज से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी दूसरी संसदीय सीट केरल के वायनाड से  नामाकंन दाखिल किया।

The narrow lanes of Wayanad are packed to the brim with excited onlookers waiting in anticipation for Congress President @RahulGandhi to arrive & file his nomination. #RahulGandhiWayanad #RahulTharangam pic.twitter.com/tcZVtO38JW

— Congress (@INCIndia) April 4, 2019


 

आज कांग्रेस अध्यक्ष अपना नामांकन दाखिल करने अपनी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मौजूद थीं ।

राहुल इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, केरल की वायनाड और  उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक गढ़ अमेठी । कांग्रेस की तैयारी इस नामांकन को मेगा शो बनाने की हैं । 

हम अमन चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़
गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही#RahulTharangam pic.twitter.com/4vN9aw7AHQ

— Youth Congress (@IYC) April 4, 2019


 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से नामांकन करने के बाद अपनी बहन प्रियंका के साथ रोड शो शुरु करा ।

Congress President @RahulGandhi holds a roadshow in Wayanad after filing nomination. #RahulTharangam pic.twitter.com/MoUwpJRCBl

— Youth Congress (@IYC) April 4, 2019


 

 

 

 

 

Full View

Tags:    

Similar News