केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का राहुल गांधी ने किया दौरा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
चेंगन्नुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
Congress President @RahulGandhi felicitates Jaisal KP from Malapuram. Mr Jaisal was seen helping people board a rescue boat. #RebuildingKerala pic.twitter.com/28wzTfjUQP
When Kerala needed you, you stood up and showed Kerala what you're made of: Congress President @RahulGandhi during the address at the felicitation function. #RebuildingKerala pic.twitter.com/UydlPWNuNu
यूरोप की यात्रा खत्म करके त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा पहुंचे राहुल गांधी की अगवानी तिरुवनंतपुरम से सांसद एवं कांग्रेस नेता शशि थरूर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताआें ने की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बाद में हेलीकॉप्टर से राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और विभिन्न राहत शिविरों में लोगों से मुलाकात की। थरूर ने कहा कि राहुल गांधी बहादुर मछुआरों से भी मुलाकात करेंगे जिन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में जी-जान लगा दी।