राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा 17 मई से
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा 17 और 18 मई को प्रस्तावित है। दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल सरगुजा और बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-06 22:53 GMT
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा 17 और 18 मई को प्रस्तावित है। दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल सरगुजा और बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोनों विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस की परंपरागत सीट है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल सरगुजा के सीतापुर और बिलासपुर के पेंड्रा में बड़े कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
पेंड्रा पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (छजकां) के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी का गृहग्राम है। जोगी की दावेदारी अभी विवाद के घेरे में है। दूसरी तरफ, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी पत्थलगढ़ी आंदोलन चला रहे हैं।