आज छत्तीसगढ़ में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यहां किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे;
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यहां किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे।
छत्तीसगढ़ आ रहा हूँ| जन-सभा के माध्यम से रायपुर के प्रगतिशील लोगों से दोपहर 3:30 बजे मुलाक़ात का सौभाग्य मिलेगा| फिर, शाम 6:00 बजे, कठिन परिस्थिति में काम कर रहे NGO कर्मियों से चर्चा होगी| आप Facebook Live के माध्यम से इन कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं| https://t.co/xjCr3eAbTV pic.twitter.com/K93172z122
राहुल गांधी दोपहर बाद रायपुर पहुंचेगे और विमानतल से सीधे साइंस कालेज मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। राहुल गांधी इस सम्मेलन में मोदी एवं रमन सरकार को किसानों के मुद्दों को लेकर घेरने के साथ ही कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के लिए कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते है।
सूत्रों के अनुसार इस सम्मेलन के जरिए उनके द्वारा राज्य के किसानों को कांग्रेस की ओर से एक सन्देश देने की कोशिश होगी। सम्मेलन के बाद राहुल गांधी के राजधानी के ऐतिहासिक महामाया देवी मन्दिर दर्शन करने के लिए जाने का कार्यक्रम था लेकिन एसपीजी ने मन्दिर के रास्ते का निरीक्षण कर सुरक्षा कारणों से इसकी सहमति नही दी।
राहुल गांधी विमानतल के लिए वापसी में वीआईपी रोड़ पर स्थित एक होटल में कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह पार्टी के राज्य प्रभारी तथा पार्टी की चुनाव की कोर कमेटी के सदस्यों से चुनावी चर्चा करेंगे। जिसमें पार्टी उम्मीदवारों की सूची को लेकर चर्चा अहम होगी।