राहुल गांधी को सहारनपुर सीमा पर रोका
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को तनावग्रस्त सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव जाने से आज रोक दिया गया;
सहारनपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को तनावग्रस्त सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव जाने से आज रोक दिया गया। मंडलायुक्त एम पी अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि गांधी बडगांव क्षेत्र के तनावग्रस्त शब्बीरपुर गांव जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें हरियाणा से सटे सहारनपुर जिले की सीमा पर ही रोक दिया गया।
अग्रवाल ने बताया कि गांधी से वापस जाने के लिये कहा गया है, लेकिन वह शब्बीरपुर जाने के लिये अडे हुए हैं। मौके पर उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मय फोर्स के साथ मौजूद हैं। उनका कहना था कि शब्बीरपुर जाने की जिद पर यदि वह अडे रहे तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि जातीय संघर्ष की वजह से तनावग्रस्त शब्बीरपुर गांव में गत 23 मई को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के जाने के बाद वहां तीसरी बार हिंसा भडक उठी थी। इससे पहले पांच और नौ मई को भी बवाल हुआ था। तीनों दिन की हिंसा में दो युवकों की मृत्यु हो गयी थी और कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। हिंसा में कई लोग घायल हुए थे।