राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान को कहा 'दुर्भाग्यपूर्ण '

कांग्रेस पूर्व अध्य्क्ष गांधी ने यह सिद्ध कर दिया कि पार्टी किसी भी गलत चीज़ का समर्थन नहीं करती;

Update: 2020-10-20 17:26 GMT

नई दिल्ली/वायनाड : कांग्रेस पूर्व अध्य्क्ष गांधी ने यह सिद्ध कर दिया कि पार्टी किसी भी गलत चीज़ का समर्थन नहीं करती। कमलनाथ के बयान पर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही थी , कांग्रेस पार्टी से सवाल किये जा रहे थे कि वो इस बयान पर खामोश क्यों है ? लेकिन इन सारे सवालों का जवाब राहुल गांधी ने सिर्फ एक वाक्य में दे दिया.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को 'आइटम' कहे जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि उन्हें इस तरह का बयान पसंद नहीं है। अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, कमल नाथ जी मेरी पार्टी के हैं। लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे इस तरह के बयान पसंद नहीं है। कोई भी ऐसा बयान दे, मुझे पसंद नहीं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है।रविवार को डबरा में चुनाव प्रचार के दौरान कमल नाथ ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया था, जिसका भाजपा ने कड़ा विरोध किया और सोमवार को कई जगहों पर दो मिनट का मौन व्रत भी रख्रा।

हालांकि कमल नाथ ने इस पर सफाई भी दी और कहा कि उन्हें इमरती देवी का नाम अचानक से याद नहीं आ रहा था जिसके चलते उन्होंने आइटम कह दिया। कांग्रेस ने ये भी कहा था कि भाजपा असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विरोध कर रही है।बता दें कि इमरती देवी मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News