राजघाट पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस के उपवास पर भाजपा ने कसा तंज

दलितों के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट पहुंचे, जहां कांग्रेस पार्टी दलितों पर अत्याचारों के खिलाफ विरोध और भूख हड़ताल कर रही है।;

Update: 2018-04-09 14:44 GMT

नई दिल्ली।  दलितों के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट पहुंचे, जहां कांग्रेस पार्टी दलितों पर अत्याचारों के खिलाफ विरोध और भूख हड़ताल कर रही है।

Delhi: Congress president Rahul Gandhi arrives at Rajghat, where the Congress party is staging a protest and hunger strike over atrocities on Dalits. pic.twitter.com/2rQQqzN58Y

— ANI (@ANI) April 9, 2018


 

राहुल गांधी के उपवास स्थल पर पहुंचने के बाद  बीजेपी के आईटी प्रमुख अमित मालविया ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल जी अगर लंच हो गया हो तो, उपवास पर बैठ जाओ 

राहुल जी अगर लंच हो गया हो तो, उपवास पर बैठ जाओ... I would love to know which leader says he will embark on a fast and does not reach the venue till 12:45! True to his style, @rahulgandhi obviously woke up late. #RahulOnAFarce

— Amit Malviya (@malviyamit) April 9, 2018

अमित मालविया के बाद संबित पात्रा ने कांगेस के उपवास पर निशाना साधते हुए कहा कि उपवास का उपहास कर रही है कांग्रेस और वह खुद ही अपने जाल में फंस गई है। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उपवास में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शीला दीक्षित, अशोक गहलोत और अजय माकन मौजूद रहे । 

Congress President Rahul Gandhi with senior Congress leaders Mallikarjun Kharge, Sheila Dikshit, Ashok Gehlot and Ajay Maken at Rajghat, where the Congress party is staging a protest and hunger strike over atrocities on Dalits. pic.twitter.com/ERxkUzvBIk

— ANI (@ANI) April 9, 2018


 

 

Tags:    

Similar News