राहुल गांधी का भाजपा पर बड़ा हमला, बोले- मुझे नहीं लगता निष्पक्ष चुनाव में बीजेपी 246 के आसपास पहुंचती
राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरै पर पहुंचे हैं। यहां वह लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं;
नई दिल्ली। राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरै पर पहुंचे हैं। यहां वह लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इस बीच आज जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने छात्रों से मुलाकात की और संवाद किया। राहुल गांधी इसके बाद वर्जीनिया जाएंगे और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे।
जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद भारत में बहुत कुछ बदल गया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि अब लोगों को भारत में डर नहीं लगता। डर निकल गया है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर फैलाया, छोटे व्यवसायियों पर एजेंसियों का दबाव बनाया, सब कुछ सेकंड में गायब हो गया।
उन्होंने कहा, 'उन्हें यह डर फैलाने में सालों लग गए और कुछ सेकंड में गायब हो गया। संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं। मैं बता सकता हूं मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास बन गया है।'
इस दौरान राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान कांग्रेस के बैंक खाते को सील किए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से तीन महीने पहले हमारे सभी बैंक खातों को सील कर दिया गया था। बता दें, सोमवार को राहुल गांधी ने डलास के एक यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों से बातचीत की।
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनावों से पहले, हम इस बात पर जोर देते रहे कि संस्थाओं पर कब्ज़ा कर लिया गया है। हमारे पास निष्पक्ष खेल का मैदान नहीं था। उनके पास बहुत बड़ा वित्तीय लाभ था। उन्होंने हमारे बैंक खाते बंद कर दिए थे।
चुनाव आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे। राहुल गांधी ने कहा कि ये चीजें अचानक एक साथ आने लगीं, मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव में भाजपा 246 के करीब थी।
कांग्रेस नेता 3 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। दूसरे दिन मंगलवार वे वॉशिंगटन पहुंचे। नेता विपक्ष के तौर पर उनका ये पहला विदेशी दौरा है। इससे पहले वे रविवार को अमेरिका के टेक्सास गए थे। जहां एयरपोर्ट पहुंचने पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों और प्रवासी भारतीयों ने उनका स्वागत किया था।