तमिलनाडु में बुधवार को राहुल गांधी की जनसभा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को तमिलनाडु में नागेरकोइल में जनसभा को संबोधित कर लोकसभा चुनाव के लिए रज्य में प्रचार की शुरुआत करेंगे;

Update: 2019-03-13 00:13 GMT

चेन्नई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को तमिलनाडु में नागेरकोइल में जनसभा को संबोधित कर लोकसभा चुनाव के लिए रज्य में प्रचार की शुरुआत करेंगे। द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन व कांग्रेस के कई अन्य नेता कन्याकुमारी जिले के नागेरकोइल में गांधी के साथ मंच साझा करेंगे।

कांग्रेस, द्रमुक नीत गठबंधन के हिस्से के रूप में चुनाव लड़ेगी। गठबंधन में एमडीएमके, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), वीसीके, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), इंडिया जननायगा काची (आईजेके) और केडीएमके शामिल हैं। 

स्टालिन यहां प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में राहुल गांधी के नाम को फिर से प्रस्तावित कर सकते हैं।

कांग्रेस के पास तमिलनाडु में नौ लोकसभा सीटें और पुडुचेरी में एक सीट है।

सुबह यहां पहुंचने के बाद राहुल स्टेला मैरिस कॉलेज फॉर वुमेन की छात्राओं के साथ संवाद करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News