राहुल गांधी का नाम गैर हिन्दू रजिस्टर में हुआ दर्ज

राहुल गांधी के आज सोमनाथ मंदिर में दर्शन से पहले उनका नाम उनकी मां और पार्टी अध्यक्ष  सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के साथ ‘गैर हिन्दू’ प्रवेशियों के लिए बनाये गये रजिस्टर में दर्ज किया गया।;

Update: 2017-11-29 17:08 GMT

सोमनाथ।  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आज सोमनाथ मंदिर में दर्शन से पहले उनका नाम उनकी मां और पार्टी अध्यक्ष  सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के साथ ‘गैर हिन्दू’ प्रवेशियों के लिए बनाये गये रजिस्टर में दर्ज किया गया।

मंदिर के जनसपंर्क अधिकारी ध्रुवभाई जोशी ने कहा कि  गांधी और पटेल का नाम गांधी के मीडिया समन्वयक मनोज त्यागी ने मंदिर के प्रवेश के पहले सुरक्षा विभाग के ऐसे रजिस्टर में दर्ज कराया था।

मंदिर के नियम के मुताबिक गैर हिन्दुओं के लिए ऐसा करना जरूरी होता है। ज्ञातव्य है कि मंदिर के गर्भगृह में श्री गांधी ने दोपहर की आरती और जलाभिषेक में भाग लिया था।  अहमद पटेल भी वहां मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News