पीएम की मन की बात पर राहुल ने कसा तंज
मोदी सरकार की आर्थिक नीति के चलते देश की जीडीपी को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है. सरकार अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई के लिए निजीकरण की नीति पर चल रही है. सरकार सबकुछ बेचने की कोशिश में हैं. जिसे लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.;
केंद्र सरकार की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन योजना विवादों में फंसती दिख रही है. मोदी सरकार इस योजना की सहायता से 6 लाख करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. लेकिन बदले में तमाम सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा. इस योजना के जरिए पैसेंजर ट्रेनों, रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट, सड़कों और स्टेडियम का मोनेटाइजेशन किया जाएगा. लेकिन सरकार की योजना ना तो आर्थिक विशेषज्ञों को पल्ले पड़ रही है और ना ही विपक्षी दलों के. इस मुद्दे को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार मोदी सरकार से सवाल पूछ रही है. ..कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्वीट कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं .
देश कर रहा है मित्र-मनॉपली की बात!#IndiaOnSale
राहुल ने कहा कि सरकार सिर्फ अपने मित्रों के फायदे के लिए निजीकरण की योजना लेकर आई है. सरकार की योजना का असर दिखाई भी दे रहा है. हाल ही में अडानी की कंपनी की सेब खरीद से जिससे उत्तराखंड के बागवान मुश्किल में फंस गए हैं. कांग्रेस का दावा है जिस तरह से कृषि कानून की आड़ में अडानी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई थी, वैसा ही नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन योजना के जरिए अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने की कोशिश होगी.