HAL पर राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे: रक्षा मंत्री

फेल डील को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच की रार थमने का नाम नहीं ले रही;

Update: 2019-01-07 14:14 GMT

नई  दिल्ली । राफेल डील को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच की रार थमने का नाम नहीं ले रही है।

HAL विवाद पर लोकसभा में रक्षा मंत्री  निर्मला सीतारमण  ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने HAL को 1 लाख करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट दिया। सरकार ने HAL को 1 लाख करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।

राहुल गांधी HAL के नाम पर देश को गुमराह कर रहे हैं। मंत्री निर्मला सीतारमण ने HAL कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े MoD पेपर का हवाला देते हुए बताया कि सरकार ने HAL के साथ करार किया है

लगातार जारी हंगामे के बीच स्पीकर ने लोकसभा को दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित किया।
 

Tags:    

Similar News