यूपी में कांग्रेस की सरकार बनवाना आपकी जिम्मेदारी: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की चौकीदार ने किसी को रोजगार नहीं दिया और सिर्फ अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया;
लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 और उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति लोगों के बीच रखने की कोशिश की। प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो कांग्रेस के दफ्तर पहुंचा और राहुल गांधी ने कहा की यूपी में कांग्रेस की सरकार बनवाना आपकी जिम्मेदारी है।
साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की कांग्रेस बैकफुट पर नहीं फ्रंटफुट पर खेलेगी। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की चौकीदार ने किसी को रोजगार नहीं दिया और सिर्फ अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया।
@narendramodi said he wants to be a 'Chowkidar'. The truth has now surfaced that he conducted parallel negotiations in the Rafale deal. The clause that enabled investigation in case of corruption, was waived off by Mr. Modi: Congress President @RahulGandhi #NayiUmeedNayaDesh