सियासी घमासान के बीच पुडुचेरी में राहुल गांधी, मछुआरों से कही ये बात
कांग्रेस शासित पुडुचेरी में राजनीतिक अनिश्चितता व्याप्त है और ऐसे समय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश में पहुंच गए हैं;
नई दिल्ली। कांग्रेस शासित पुडुचेरी में राजनीतिक अनिश्चितता व्याप्त है और ऐसे समय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश में पहुंच गए हैं।
LIVE: Shri @RahulGandhi interacts with students at Bharathidasan College for Women. #RahulGandhiWithPuducherry https://t.co/mfb1j0JIuK
राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
Shri @RahulGandhi arrives to a warm welcome in Puducherry by CM Shri @VNarayanasami and members of the Congress party.#RahulGandhiWithPuducherry pic.twitter.com/Ao5ZgeTtzZ
पुडुचेरी के मछुआरों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत किया।
Thank you Pappammal Kovil, the Congress party stands with you. pic.twitter.com/qUukHQhucO
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का यहां का पहला दौरा है। राहुल गांधी ने यहां मछुआरों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं का जानने की कोशिश की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा भारत सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन कानून पास किए हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान होने जा रहा है।
Shri @RahulGandhi during a lively & meaningful interaction with the fishermen community of Pappammal Kovil, Puducherry.
Dialogues & discourse are the base of our democracy. pic.twitter.com/OXoVqj2fMT
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है। ये कानून सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि आप जैसे मछुआरों और सभी आम लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आप भी देश के समंदर वाले किसान हो, किसान हमारे देश की रीढ़ हैं, तो फिर सरकार ने अभी तक आपके लिए कुछ क्यों नहीं किया।
LIVE: Shri @RahulGandhi interacts with Fishermen community at Muthialpet, Puducherry. #RahulGandhiWithPuducherry https://t.co/ErzijW8gRL
राहुल गांधी ने कहा देश के मछुआरों के लिए मंत्रालय क्यों नहीं है? हम चाहते हैं कि समंदर की ताकत मछुआरों के पास रहे, ना कि सिर्फ एक-दो लोगों के पास रहे।
The fishermen community of Pappammal Kovil in Puducherry extends its warmest reception to Shri @RahulGandhi.#RahulGandhiWithPuducherry pic.twitter.com/uA15iUC7n8
खास बात ये है कि राहुल गांधी ने यहां से भी एक बार फिर से केंद्र सरकार को ही निशाना बनाया। राहुल गांधी का ये दौरा काफी खास है क्योंकि जहां चंद दिनों में पुडुचेरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं तो वहीं मौजूदा समय में पुडुचेरी में सियासी घमासान जारी है।
आपको बता दें कि पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी के करीबी सहयोगी ए. जॉन कुमार ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस सरकार के साथ असंतोष का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया। इस इस्तीफे के साथ ही कांग्रेस अब यहां सत्ता खोने के कगार पर पहुंच गई है।