राफेल फाइल चोरी पर राहुल गांधी बोले,FIR तो मोदी जी पर होनी चाहिए

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया;

Update: 2019-03-07 14:11 GMT

नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि इस घोटाले में सरकार उन्हें बचा रही है इसलिए पूरे प्रकरण की आपराधिक जांच होनी चाहिए। 

WATCH: Congress President @RahulGandhi addresses media on Rafale Scam. #FileChorChowkidar https://t.co/exJkvIzlwp

— Congress (@INCIndia) March 7, 2019


 

गांधी ने गुरुवार काे यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राफेल में बड़ा घोटाला हुआ है और  मोदी ने रक्षा सौदे से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं की 'बाईपास सर्जरी कर' इस सौदे का अंजाम दिया और उद्योगपति अनिल अम्बानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा, 'अब इस सौदे की सारी फाइलें गायब हो रही हैं। इन फाइलों में प्रधानमंत्री का नाम है। सरकार 'चौकीदार' को बचाने का काम कर रही है। गायब फाइलाें में लिखा है प्रधानमंत्री कार्यालय ने राफेल सौदे में हस्तक्षेप किया था। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।” 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा  फाइल में लिखा है कि प्रधानमंत्री की समानान्तर बातचीत’ ने राफेल के भारत आने में देरी की है, हमारी डील में ये पहले आता। सच्चाई तो ये है कि राफेल इसलिये टाईम पर नहीं आया क्योंकि प्रधानमंत्री जी अनिल अंबानी को पैसा देना चाह रहे थे 

फाइल में लिखा है कि प्रधानमंत्री की समानान्तर बातचीत’ ने राफेल के भारत आने में देरी की है, हमारी डील में ये पहले आता। सच्चाई तो ये है कि राफेल इसलिये टाईम पर नहीं आया क्योंकि प्रधानमंत्री जी अनिल अंबानी को पैसा देना चाह रहे थे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #FileChorChowkidar pic.twitter.com/vJRCkH6n9z

— Congress (@INCIndia) March 7, 2019


 

 गांधी ने राफेल से जुड़ी फाइलों के गायब होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी सरकार में सब कुछ गायब हो रहा है। दो करोड़ युवाओं का रोजगार गायब हुआ, किसानों को सही दाम देने का वादा गायब हुआ, किसानों के बीमे का पैसा गायब हुआ, नोटबंदी में कारोबार गायब हुआ और अब राफेल की फाइलें गायब हो गयी।

राहुल गांधी ने राफेल को  लेकर  ट्वीट किया  पहले राफेल का पैसा चोरी हुआ, और अब फाईल चोरी हो गई। FIR तो मोदी जी पर होनी चाहिए, पर FIR कर रहे हैं, चोरी पकड़ने वाले मीडिया की। इसे कहते हैं, ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’।

पहले राफेल का पैसा चोरी हुआ,
और अब फाईल चोरी हो गई।

FIR तो मोदी जी पर होनी चाहिए,
पर FIR कर रहे हैं, चोरी पकड़ने वाले मीडिया की।

इसे कहते हैं, ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’। pic.twitter.com/G5iatUL8wM

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 7, 2019


 

Full View

Tags:    

Similar News