राहुल गांधी के मन में प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान नहीं है: स्मृति ईरानी
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति सम्मान नहीं रखने का आरोप लगाया;
जयपुर। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति सम्मान नहीं रखने का आरोप लगाते हुये कहा है कि गांधी परिवार का नहीं होने के कारण राहुल प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करते है।
डूंगरपुर में आयोजित एक सभा में प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी के आरोप के संबंध में मीडिया द्वारा पूछे गये प्रश्न पर श्रीमती ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी के मन प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान नहीं है क्योंकि पीएम मोदी गांधी परिवार से अलग है।
उन्होंने दोहराया कि राहुल गांधी परिवार के प्रधानमंत्री का ही सम्मान करते है। दूसरे परिवार के प्रति उनका सम्मान नहीं है तथा वे अनर्गल बाते करते है।
पीएम मोदी गुजरात के एक सामान्य परिवार से संबंध रखते है जो श्री राहुल को बर्दाश्त नहीं है।