राहुल गांधी ने बजट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बजट पर कोई प्रतिक्रिया देने से बचते हुए पूरीतरह चुप्पी साध ली।;

Update: 2018-02-01 17:23 GMT

नयी दिल्ली। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बजट पर कोई प्रतिक्रिया देने से बचते हुए पूरीतरह चुप्पी साध ली।

वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा आज संसद में 2018-19 का आम बजट पेश किये जाने के बाद जब गांधी लोकसभा से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उनसे बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देने का अनुरोध किया लेकिन  गांधी उन्हें अनसुना करते हुए आगे बढ़ने लगे तब पत्रकारों ने एक -एक करके उनके सामने सवालों की झड़ी लगा दी।

 गांधी ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन पत्रकार और फोटोग्राफर उनके पीछे -पीछे दौड़ते रहे और श्री गांधी के चारों तरफ अच्छी खासी भीड़ जमा हो गयी।

इसके बावजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और उन्होंने अपनी कार में सवार होकर गेट बंद कर लिया । इससे पत्रकार मायूस होकर लौट गये लेकिन फोटोग्राफरों ने फटाफट उनकी कई तस्वीरें उतार लीं।

मोदी सरकार की लगातार कटु आलोचना करने वाले श्री गांधी की बजट पर चुप्पी का रहस्य पत्रकारों को समझ में नहीं आया।

Tags:    

Similar News