बार-बार मंदिर बदलकर भी गुजरात में राहुल को नहीं मिली सफलता: गिरिराज
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के गुजरात में मंदिरों में जाने का मजाक उड़ाते हुए कहा कि एक भगवान से दूसरे भगवान पर भरोसा करने के बाबजूद प्रमुख विपक्षी पार्टी को एक और हार का सामना करना पड़ा;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात में मंदिरों में जाने का मजाक उड़ाते हुए कहा कि एक भगवान से दूसरे भगवान पर भरोसा करने के बाबजूद प्रमुख विपक्षी पार्टी को एक और हार का सामना करना पड़ा।
सिंह ने कहा कि वह (राहुल) ऐसे आदमी हैं जो एक भगवान से दूसरे भगवान के पास उछलते रहे लेकिन उनकी मदद के लिये कोई नहीं आया।
उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में भी धर्मनिर्पेक्षता शब्द को राजनीतिक रूप देने की कोशिश की गयी। पहले धर्मनिर्पेक्षता की आड़ में अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति होती थी लेकिन बहुसंख्यक समुदाय को बहुत समय तक नजरंदाज नहीं किया जा सका।
गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी द्वारकाधीश मंदिर, चोटीला मंदिर, कागवाड में खोदलधाम, सोमनाथ मंदिर और जलराम बापा आदि मंदिरों में गये थे।
भाजपा मंदिरों के लिये श्री गांधी के नये-नये उमड़े प्रेम पर सवाल उठा चुकी है और अयोध्या मुद्दे पर कांग्रेस का मत स्पष्ट करने के लिये कई बार बोल चुकी है।
एक अन्य मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वे दुआ करेंगे कि गुजरात में ऐसे चुनाव परिणाम आने पर श्री गांधी मन्दिर जाना जारी रखें।