राहुल गांधी ने की वायनाड में रेलवे लाइन बिछाने की मांग
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में रेलवे लाइन बिछाने की आज लोकसभा में मांग की;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-04 16:50 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में रेलवे लाइन बिछाने की आज लोकसभा में मांग की।
गांधी ने नियम 377 के तहत सदन में यहां मांग करते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड में नीलाम्बर तथा ननजनकोड के बीच लम्बे समय से लोग रेलवे लाइन की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों की यह बहुत पुरानी मांग है और इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नीलाम्बर तथा ननजनकोड के बीच रेलवे लाइन के बनने से जहां स्थानीय लोगों को फायदा होगा वहीं बेंगलुरु तथा तिरुवनंतपुरम के बीच की दूरी कम हो जाएगी और लोग आसानी से इन दोनों क्षेत्रों के बीच आवाजाही कर सकेंगे।