जीएसटी की सीमा 18 प्रतिशत होनी चाहिए: राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर में अधिकतम कर की सीमा 18 प्रतिशत होनी चाहिए।
By : एजेंसी
Update: 2017-11-12 18:21 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर में अधिकतम कर की सीमा 18 प्रतिशत होनी चाहिए।
गांधी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा कि सरकार को बहानेबाजी बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा, “देश की आवाज है- सरकार बहानेबाजी बंद करे।
” उन्होेेंने कहा कि सरकार को आम इस्तेमाल की अधिकतम चीजों पर जीएसटी बंद कर देनी चाहिए और जीएसटी की अधिकतम सीमा 18 प्रतिशत होनी चाहिए। गांधी ने कहा, “ जीएसटी का एक “रेट” तय करे जो कम से कम हो और किसी भी हालत में 18 प्रतिशत से ज्यादा न हो।”उन्होेंने कहा कि महंगाई का बोझ कम करने के लिए पेट्रोल, डीजल और गैस सिलिंडर को भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए।