राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी;

Update: 2019-05-23 18:59 GMT

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

राहुल गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने चुनाव अभियान के दौरान ही कहा था कि जनता का जो फैसला होगा, हमें स्वीकार होगा। चूंकि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा की जीत हुई है, जिसके लिए हम उन्हें बधाई देते हैं।"

LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses media at Congress HQ. https://t.co/df5N3kMY5Y

— Congress (@INCIndia) May 23, 2019


 

राहुल ने इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, "कार्यकर्ता घबराएं नहीं, हमारी लड़ाई विचारधारा की है, और लड़ते रहेंगे। हम मिलकर लड़ेंगे।"

उन्होंने कहा, "देश में बहुत सारे लोग कांग्रेस को चाहने वाले हैं, हम उनके लिए उनके साथ मिलकर लड़ते रहेंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News