बिहार रेल हादसे पर राहुल गांधी ने जताया शोक

राहुल गांधी ने बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए पार्टी के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने की अपील की है;

Update: 2019-02-03 14:02 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए पार्टी के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने की अपील की है। 

गांधी ने आज फेसबुक पर लिखा, “मैं बिहार में ट्रेन हादसे से काफी दुखी हूं। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवदेनाएं व्यक्त करता हूं। मैं स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ित परिवारों को हर जरूरी मदद देने की अपील करता हूं।”

गौरतलब है कि बिहार के जोगबनी से नयी दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे सोनपुर मंडल के सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास आज तड़के पटरी से उतर गये जिससे सात लोगों की मौत हो गयी तथा 29 लोग घायल हो गये। घायलों में से दो की हालत गंभीर है।

Full View

Tags:    

Similar News