राहुल गांधी ने दी शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहीद दिवस पर आजादी के दीवाने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी;
नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहीद दिवस पर आजादी के दीवाने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी है ।
गांधी ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा , “भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु सिर्फ नाम नहीं हैं, हमारे रगों में दौड़ता क्रांति का जज्बा हैं। उनका जीवन आज भी हमें मजबूत बनाता है, आजाद बनाता है, इंसान बनाता है।”
भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, सिर्फ़ नाम नहीं हैं; हमारे रगों में दौड़ता क्रांति का एक जज़्बा हैं।
उनका जीवन, आज भी, हमें मज़बूत बनाता है, आज़ाद बनाता है, इंसान बनाता है।
शहीद दिवस पर हमारे वीरों को शत् शत् नमन।
उनके विचारों और आदर्शो की लड़ाई हम जारी रखेंगे।#ShaheedDiwas pic.twitter.com/MOSH6FyWZA
उन्होंने कहा, “शहीद दिवस पर हमारे वीरों को शत शत नमन। उनके विचारों और आदर्शों की लड़ाई हम जारी रखेंगे।”