लंदन में राहुल गांधी का 'भाजपा-आरएसएस' पर वार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनें अपने विदेशी दौरे पर हैं और उनका यह दौरा भाजपा के लिए मुसीबत बना हुआ है;

Update: 2018-08-25 12:37 GMT

नई दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनें अपने विदेशी दौरे पर हैं और उनका यह दौरा भाजपा के लिए मुसीबत बना हुआ है। राहुल गांधी लगातार अक्रामक रूप से भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथों ले रहे हैं।

Today Members of Parliament do not have the power to make laws. Laws are made by the PMO, ministers & bureaucrats. We need to make MPs powerful. We need to give them law making power:Congress President @RahulGandhi#RahulGandhiInLondon #LSERahulGandhi pic.twitter.com/LxJTKWoyMe

— Congress (@INCIndia) August 25, 2018


 

There's a crisis in India, a full blown crisis, it's called the job crisis. The Indian state (Modi Govt) is saying it doesn't exist. It's a catastrophe: Congress President @RahulGandhi#RahulGandhiInLondon #LSERahulGandhi pic.twitter.com/fajhQiOMOz

— Congress (@INCIndia) August 25, 2018


 

कल लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होनें 2019 के चुनाव को भाजपा-आरएसएस बनाम पूरे विपक्ष की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि अगला आम चुनाव बेहद सीधा है। एक तरफ भाजपा-आरएसएस है, दूसरी तरफ विपक्ष की सभी पार्टियां हैं। उन्होनें कहा कि  मैं और पूरा विपक्ष इस बात पर सहमत है कि हमारी पहली प्राथमिकता जहर को फैलाने से रोकना है

अगला चुनाव बेहद सीधा है। एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ हर विपक्षी दल है। इसका कारण ये है कि, पहली बार भारतीय संस्थानों पर हमला किया गया है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #LSERahulGandhi pic.twitter.com/G9gtLctPi5

— Congress (@INCIndia) August 24, 2018


 

हम भारतीय संविधान पर हो रहे हमले से बचाव कर रहे हैं। मैं और पूरा विपक्ष इस बात पर सहमत है कि हमारी पहली प्राथमिकता जहर को फैलाने से रोकना है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #LSERahulGandhi pic.twitter.com/v6zYNM97VQ

— Congress (@INCIndia) August 24, 2018


 

राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी जमकर कटाक्ष किए और आरएसएस की तुलना अरब देशों के इस्लामिक आतंकी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से की। भाजपा को यह रास नहीं आया और उसने पलटवार करते हुए कहा कि अपने इस बयान पर उन्हें वहीं से माफी मांगनी होगी, उन्होंने भारत को बदनाम करने की सुपारी ले रखी है।  

Rahul Gandhi must apologize as he has compared RSS with Muslim Brotherhood. Is Rahul Gandhi a contract killer of the idea called India?: Dr @sambitswaraj pic.twitter.com/7BHdjnCBx4

— BJP (@BJP4India) August 24, 2018


 

Rahul Gandhi must clarify why he has such hatred against democracy and PM Shri Narendra Modi: Dr @sambitswaraj pic.twitter.com/x069YmF18z

— BJP (@BJP4India) August 24, 2018


 

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी हमारे देश के नेता हैं और कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, आप हमारे देश के नेता हैं लेकिन देश के बाहर जाकर जो निराशा दिखाते हैं वो बेहद दुख का विषय और चिंता का विषय है। 

Full View


 

Tags:    

Similar News