राहुल गांधी को मिली सीडब्ल्यूसी का गठन करने की मंजूरी

कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन करने की मंजूरी दे दी।;

Update: 2018-03-18 14:33 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन करने की मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

इस प्रस्ताव को पेश करते हुए पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास में सीडब्ल्यूसी का चुनाव लगभग दर्जनभर बार ही हुआ है।

दरअसल, अधिकतर बार कांग्रेस अध्यक्ष को ही सीडब्ल्यूसी का गठन करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई।पार्टी का 84वां अधिवेशन शनिवार को शुरू हुआ था।

Tags:    

Similar News