राहुल ने दी मैरीकॉम को बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय महिला बॉक्सर मैरीकॉम को असाधारण उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-25 04:31 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय महिला बॉक्सर मैरीकॉम को असाधारण उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी है।
श्री गांधी ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि मैरीकॉम को विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का छठी बार शीर्ष खिताब हासिल करने की बधाई। उन्होंने लिखा,“आप प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत हो।”
मैरीकॉम ने छठी बार स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास बना दिया। वह यह कारनामा करने वाली पहली मुक्केबाज और टूर्नामेंट की सबसे सफल मुक्केबाज बन गयी हैं।