राहुल ने दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि भगवान श्रीकृष्ण असत्य और अधर्म के विनाश के प्रतीक है।;

Update: 2020-08-12 14:08 GMT

नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि भगवान श्रीकृष्ण असत्य और अधर्म के विनाश के प्रतीक है।

श्री गांधी ने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है- जहाँ सत्य व धर्म हैं, वहीं ईश्वर है। असत्य व अधर्म का विनाश करने वाले भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।”

देशभर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को आज जन्माष्टमी के रूप में मनाया जा रहा है। मथुरा में जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है जबकि ब्रज में 11 अगस्त को यह पर्व मनाया गया। कहते हैं कि भगवान ने रोहिणी नक्षत्र में अवतार लिया था।

 Full View

Tags:    

Similar News