राहुल, आजाद, येचुरी कश्मीर जाने वाले विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल में होंगे शामिल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, श्री गुलाम नवी आजाद, श्री आनंद शर्मा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सीताराम येचुरी विपक्षी पार्टी के शनिवार को प्रस्तावित जम्मू-कश्मीर के दौरे में शामिल होंगे;

Update: 2019-08-24 02:53 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, श्री गुलाम नवी आजाद, श्री आनंद शर्मा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सीताराम येचुरी विपक्षी पार्टी के शनिवार को प्रस्तावित जम्मू-कश्मीर के दौरे में शामिल होंगे। 

सूत्रों ने बताया कि 12 सदस्यीय विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, द्रविण मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) नेता तिरुची शिवा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता माजीद मेनन, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी. राजा, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता दिनेश त्रिवेदी तथा राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा शामिल हैं। 

विपक्षी पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद वहां जमीनी हकीकत को देखने के लिए जा रहा है। 

यह प्रतिनिधिमंडल हाल ही में राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा श्री गांधी को घाटी में आकर यहां के जमीनी हकीकत जानने के लिए दिये गए आमंत्रण के बाद जम्मू-कश्मीर जा रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News