राहुल का 9वाँ सवाल, क्यों है किसानों से सौतेला व्यवहार?
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया;
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि मोदी ने कृषि ऋण माफ नहीं किया और उनकी फसलों की उचित कीमत भी नहीं दी। राहुल ने एक ट्वीट में कहा, "न ही आपने कृषि ऋण माफ किए हैं, और न ही किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत दिलाई है। किसानों को फसल बीमा राशि भी नहीं मिली और न ही आपने पानी के लिए ट्यूबवेल का इंतजाम किया।"
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी- 9वाँ सवाल:
न की कर्ज़ माफ़ी
न दिया फसल का सही दाम
मिली नहीं फसल बीमा राशि
न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम
खेती पर गब्बर सिंह की मार
छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार
PM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?
कांग्रेस नेता ने पूछा, "गब्बर सिंह टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) भी किसानों पर मार है। उनकी भूमि छीनकर आपने किसानों को बेरोजगार कर दिया है। प्रधानमंत्री साहब कृपया बताईए कि आप किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहे हैं?"
राहुल ने गुजरात विधानसभा चुनाव होने तक हर रोज एक सवाल पूछे जाने की अपनी रणनीति के तहत यह कहा। इससे पहले राहुल गांधी बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और बच्चों में कुपोषण आदि को लेकर सवाल कर चुके हैं।
हटेगा कुशासन का अँधेरा#गुजरात_में_नया_सवेरा
रू. 4000 तक मासिक भत्ता बेरोज़गारों को
'मेक इन गुजरात' कर्ज़ा हर समाज के उद्यमियों को
कांट्रैक्ट नौकरियां होंगी नियमित
नहीं रहेंगी सरकारी वेकेंसियां रिक्त
युवाओं के होंगे सपने साकार
आओ, गुजरात में लाएँ कांग्रेस सरकार pic.twitter.com/S2g5N32uda
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी-8वाँ सवाल:
39% बच्चे कुपोषण से बेज़ार
हर 1000 में 33 नवजात मौत के शिकार
चिकित्सा के बढ़ते हुए भाव
डाक्टरों का घोर अभाव
भुज में 'मित्र' को 99 साल के लिए दिया सरकारी अस्पताल
क्या यही है आपके स्वास्थ्य प्रबंध का कमाल?
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी-7वाँ सवाल:
जुमलों की बेवफाई मार गई
नोटबंदी की लुटाई मार गई
GST सारी कमाई मार गई
बाकी कुछ बचा तो -
महंगाई मार गई
बढ़ते दामों से जीना दुश्वार
बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार? pic.twitter.com/1S8Yt0nI7B
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी- 6ठा सवाल:
भाजपा की दोहरी मार
एक तरफ युवा बेरोजगार
दूसरी तरफ़ लाखों
फिक्स पगार और कांट्रैक्ट कर्मचारी बेज़ार
7वें वेतन आयोग में ₹18000 मासिक होने के बावजूद फिक्स और कांट्रैक्ट पगार ₹5500 और ₹10000 क्यों? pic.twitter.com/KngeBgLlVp
22 सालों का हिसाब,#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी- 5वाँ सवाल:
न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण,
महिलाओं को मिला तो सिर्फ़ शोषण,
आंगनवाड़ी वर्कर और आशा,
सबको दी बस निराशा।
गुजरात की बहनों से किया सिर्फ़ वादा,
पूरा करने का कभी नहीं था इरादा। pic.twitter.com/yXvCRbxsXW