द फॉल्ट इन आवर स्टार्स के रीमेक के लिए उत्साहित हैं रहमान

बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार और ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ के हिंदी रूपांतरण के लिए संगीत तैयार करने को लेकर काफी उत्साहित हैं;

Update: 2018-03-09 00:22 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार और ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ के हिंदी रूपांतरण के लिए संगीत तैयार करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा वर्ष 2014 की हिट हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ का हिंदी रूपांतरण किया जा रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत फिल्म के मुख्य भूमिका निभाएंगे और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा आगामी संगीतमय फिल्म को निर्देशित करेंगे।

ए. आर. रहमान ने कहा, “जब मैंने ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ के भारतीय रूपांतरण की कहानी सुनी, खासतौर पर इसके संगीत को कितनी खूबसूरती से कहानी में बुना गया है, इसे सुनकर मैं काफी उत्साहित हूं।

मैं इसके लिए संगीत निर्माण करने के लिए उत्सुक हूं।” मुकेश छाबड़ा ने कहा, “फिल्म में रहमान सर के साथ से मुझ जैसे नवोदित निर्देशक को प्रोत्साहन मिलेगा।”

Full View

Tags:    

Similar News