रहाणे-हनुमा के अर्धशतक, भारत जीत के करीब

उपकप्तान अजिंक्या रहाणे (नाबाद 64) और हनुमा विहारी (नाबाद 53) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को मेजबान टीम को 468 रनों का मजबूत लक्ष्य

Update: 2019-09-02 16:20 GMT

किंग्सटन । उपकप्तान अजिंक्या रहाणे (नाबाद 64) और हनुमा विहारी (नाबाद 53) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को मेजबान टीम को 468 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया। दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज ने दो विकेट पर 45 रन बनाए लिए।

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में रहाणे के नाबाद 64 और हनुमा के नाबाद 53 रन की बदौलत चार विकेट पर 168 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को 468 रन का लक्ष्य दिया। रहाणे ने 109 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के के सहारे 64 रन बनाए जबकि हनुमा ने पहली पारी की तरह इस पारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ चौके की मदद से 53 रन बनाए।

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और उसे मात्र नौ रन के स्कोर पर क्रैग ब्रैथवेट के रुप में पहला झटका लगा। ब्रैथवेट को तेज गेंदबाज इशंत शर्मा ने विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। ब्रैथवेट ने तीन रन बनाए। 

पहला विकेट गिरने के बाद कैरेबियाई टीम को दूसरा झटका मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को पवेलियन भेजकर दिया। शमी ने कैंपबेल को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया। कैंपबेल ने 26 गेंदों में 16 रन की पारी में दो चौके लगाए।

Full View

Tags:    

Similar News