राफेल घोटाले की जेपीसी से जांच कराए : कांग्रेस

कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा में गुरुवार को सभापति के आसन के नजदीक धरना देकर राफेल घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की;

Update: 2018-08-09 23:21 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा में गुरुवार को सभापति के आसन के नजदीक धरना देकर राफेल घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की। दोपहर के भोजन के बाद जैसे ही राज्यसभा ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन विधेयक 2018 को पारित किया, कांग्रेस के सांसदों ने राफले सौदे का मुद्दा उठाया।

सांसद अध्यक्ष के आसन के चारों ओर खड़े हो गए और नारे लगाने लगे। सांसदों ने राफेल सौदे में जीपीसी से जांच कराने की मांग की। 

इस बीच, सदन ने राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2018 और होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2018 को पारित किया। 

विशेष उल्लेख किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिए जाने पर ही कांग्रेस सांसद धरने से उठे। संसद के मानसून सत्र का समापन शुक्रवार को होगा।

Full View

Tags:    

Similar News