राफेल नडाल ने जीता यूएस ओपन का खिताब
द्वितीय वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ने पाचंवीं वरीयता प्राप्त रूस के डानिल मेदवेदेव को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-09 10:39 GMT
न्यूयॉर्क । द्वितीय वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ने पाचंवीं वरीयता प्राप्त रूस के डानिल मेदवेदेव को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
नडाल ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में चार घंटे 51 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद रविवार रात मेदवेदेव को पराजित किया। पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में नडाल ने मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6 और 6-4 से हराया।
नडाल का यह चौथा यूएस ओपन खिताब है और इसके साथ ही उनके 19 ग्रैंड स्लैम हो गये हैं। नडाल अब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लेम की बराबरी करने से महज एक कदम दूर हैं।