राफेल नडाल ने किया अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

न के दिग्गज और मौजूदा विजेता राफेल नडाल ने चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2018-09-03 13:46 GMT

न्यूयॉर्क।  स्पेन के दिग्गज और मौजूदा विजेता राफेल नडाल ने चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-1 नडाल ने पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में जॉर्जिया के पेशेवर टेनिस खिलाड़ी निकोलोज बासिलाशविलि को मात दी। 

स्पेन के 32 वर्षीय खिलाड़ी नडाल ने वर्ल्ड नंबर-37 निकोलोज को 6-3, 6-3, 6-7 (6-8), 6-4 से मात दी और अंतिम-8 में जगह बनाई। 

क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना आस्ट्रिया के टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम से होगा। 

उल्लेखनीय है कि नडाल तीन बार अमेरिकी ओपन का खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने पिछले साल इस खिताब के अपने नाम किया था। वह यह जानते हैं कि खिताब को बचा पाना आसान नहीं होगा और उनके आगे आने वाले मैच और भी मुश्किल होंगे। 

Tags:    

Similar News