रबूपुरा : तालाब में डूबने से युवक की मौत
गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तालाब से बाहर निकाला शव, बिना पोस्टमार्टम परिजनों को सौंपा;
रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव स्थित तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव तालाब से बाहर निकाला। परिजनों के अनुरोध पर बिना पोस्टमार्टम कराए शव को परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी अनुसार गांव बीरमपुर निवासी शेर मोहम्मद उर्फ शेरू (40 वर्ष) बुधवार दोपहर शराब के नशे में गांव स्थित तालाब (पोखर) में जा गिरा।
बताया जाता है कि उस वक्त वह नशे की हालत में था तथा तालाब में भारी मात्रा में पानी, गंदगी व कीचड़ होने के कारण वह उसके अंदर ही फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। जानकारी होने पर परिजनों समेत काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना देते हुए तालाब में फंसे युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने गोताखोरों व ग्रामीणों के सहयोग से करीब 3 घंटे बाद युवक को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के अनुरोध पर शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो उक्त तालाब घनी आबादी के बीच है जिसमें भारी मात्रा में गंदगी और कीचड़ भरा हुआ है।
तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि हल्की बारिश होने से ही साला ओवरफ्लो हो जाता है। जिससे तालाब का गंदा पानी व जहरीले कीड़े घरों में घुस जाते हैं। जिससे अक्सर अनहोनी की आशंका बनी रहती है
’पत्नी के मायके जाने से तनाव में था युवक’
बताया जाता है शेर मोहम्मद उर्फ शेरू शराब पीने का आदी था। जिसके चलते करीब 8 वर्ष पूर्व अधिक शराब पीने के कारण मृतक युवक की पत्नी उससे नाराज होकर अपने मायके ग्राम चल पचेरा थाना बाजना जिला मथुरा चली गई थी। तभी से वह अपने मायके में रह रही है। मृतक द्वारा कई बार पत्नी को लाने का प्रयास किया गया लेकिन आपसी राफेदाद का मसला हल नहीं हो सका और वह मानसिक तनाव व शराब का अधिक आदी हो गया। इसी के चलते बुधवार को युवक ने शराब के नशे में तालाब में छलांग लगा दी और तालाब में फैली गंदगी में फंसने के कारण उसकी मौत हो गई।