रबूपुरा : ग्रामीणों ने किया पूर्व डीएम बीएन सिंह का स्वागत

गौतम बुद्ध नगर के पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह क्षेत्रके गांव आकलपुर पहुंचे और लोगों से मुलाकात की

Update: 2023-06-19 07:36 GMT

रबूपुरा। रविवार को गौतम बुद्ध नगर के पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह क्षेत्रके गांव आकलपुर पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

लोगों से वार्ता करते हुए बीएन सिंह ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट बनने से यहां का प्रवेश बदल रहा है तथा विकास की अपार संभावनाएं हैं। कम्पनियों व उद्योग धंधों के आने से यह क्षेत्र तरक्की के नए आयाम छूऐगा व युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

अच्छी सड़कें, कॉलेज बनने से शिक्षा के स्तर में सुधार होगा एवं छात्र छात्राओं को दूर दराज जाने की समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने किसानों की समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की।

इस मौके पर करतार सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रविंद्र भाटी, मुकेश प्रधान, गिरिराज सिंह, जोगिंदर शर्मा, सुनील कुमार, महेश प्रधान, सुरेश राणा, मुकेश, भूपेंद्र, पुष्पेंद्र, भानु प्रताप, हेमंत आदि लोग मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News