रबूपुरा : शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
कस्बा स्थित राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को राजगुरु, सुखदेव और भगतसिंह शहादत दिवस मनाया गया;
रबूपुरा। कस्बा स्थित राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को राजगुरु, सुखदेव और भगतसिंह शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ अनुज अग्रवाल ने छात्र छात्राओं से वीर शहीदों के आदर्शों को जीवन मे अपनाने की अपील की और कहा कि उच्च कोटि के आदर्शों को अपनाने से ही शसक्त भारत का निर्माण होगा।
अतुल कुमार ने भगतसिंह के जेल में रहते हुए प्रसंगों के बारे में बताया। डॉ धर्मेंद्र भाटी ने भगतसिंह की सम्पूर्ण जीवनी पर प्रकाश डालते हुए, उनकी माताजी के बीच हुए संवाद के बारे में जानकारी दी।
दौरान छात्रा काजल, अंशु मीणा, चिंटू, कृष्णा, महक, तब्बसुम, गुरनाज, उमेश आदि ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन सांस्कृतिक अध्यक्ष डॉक्टर अल्पना पोसवाल ने किया।
इस मौके पर उत्कर्ष कौशिक, सतीश कुमार, मयंक, मोहित, डॉक्टर हरीश पाल, डॉ ऋचा शुक्ला, सुजीत पायला, शेखर आदि मौजूद रहे।