रबूपुरा : दवा लेने जा रहे व्यक्ति से मारपीट

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दवा लेने जा रहे व्यक्ति के साथ गांव के ही लोगों द्वारा गाली गलौज व विरोध पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है;

Update: 2023-02-20 05:03 GMT

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दवा लेने जा रहे व्यक्ति के साथ गांव के ही लोगों द्वारा गाली गलौज व विरोध पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अनुसार गांव कादलपुर निवासी राजवीर पुत्र लीला ने शिकायत की है कि वह शुक्रवार को वह दवा लेने जा रहा था। तभी गांव 4 लोगों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करने लगे।

पीड़ित के विरोध करने पर उक्त ने मारपीट कर चोटिल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर पर इमरान, तसलीम, बब्बल व फरमान के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News