रबूपुरा : एसडीएम से रास्ता खुलवाने की मांग
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवासीय प्लाट पर आवागमन के लिए रास्ते को रोकने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने एसडीएम से शिकायत की है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-03-16 04:27 GMT
रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवासीय प्लाट पर आवागमन के लिए रास्ते को रोकने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने एसडीएम से शिकायत की है। साथ ही पीड़ित ने रास्ते को खुलवाने व उस पर खड़ंजा लगाने की मांग की गई है।
उपजिलाधिकारी जेवर को सौंपे पत्र अनुसार प्रताप निवासी सेक्टर 37 नोएडा ने शिकायत की है कि वर्ष 2022 में उसने गांव चक बीरमपुर स्थित भूमि में आवासीय प्लाट खरीदा था।
उक्त प्लाट पर जाने वाले रास्ते को गांव के ही लोगों ने बंद कर दिया है। जिसके कारण पीड़ित को प्लाट पर आने-जाने में काफी समस्या हो रही है। पीड़ित का आरोप है कि भूमि खरीद के समय कागजात में रास्ता खुलवाकर बैनामा कराया गया था।
लेकिन अब रास्ते देने को आनाकानी की जा रही है। पीड़ित ने उक्त रास्ते को खुलवा कर उस पर खड़ंजा लगवाए जाने की मांग की है।