बिहार में राबड़ी देवी विधि व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठी

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी आज राज्य में विधि व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर धरने पर बैठ गईं।;

Update: 2018-03-21 15:19 GMT

पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी आज राज्य में विधि व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर धरने पर बैठ गईं।

विधान परिषद् में विधि व्यवस्था के संबंध में सदन में चर्चा कराने के लिए राजद के संजय प्रसाद की ओर से दिये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग अस्वीकृत होने के बाद राजद के सदस्य सदन के बीच में आकर शोरगुल करने लगे।

इस पर उप सभापति हारुण रशीद ने राजद के सुबोध राय को सदन से बाहर जाने और कार्यवाही चलने देने को कहा। इससे नाराज राबड़ी देवी ने कहा कि विपक्ष को अपनी सदन में कहने का मौका दिया जाना चाहिए। जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जब विपक्ष में थी तब वह ऐसे मुद्दों पर सदन को चलने नहीं देती थी। 

 राबड़ी देवी ने कहा कि विपक्ष जनता के सवालों को सदन में नहीं उठायेगा तो फिर कौन उठायेगा। आसन से इसका जवाब भी मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिना विपक्ष के सदन चलाना है तो चलायें। ऐसा कहते हुये राबड़ी देवी और उनके साथ राजद के अन्य सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गये और परिषद् के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरना पर बैठ गये।

Tags:    

Similar News