तम्बाकू  छोड़ें और छोड़ाएें

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से न सिर्फ हमें दूर रहना चाहिये बल्कि औरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिये

Update: 2017-05-30 16:16 GMT

 जयपुर। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से न सिर्फ हमें दूर रहना चाहिये बल्कि औरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिये।

डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को तम्बाकू और धूम्रपान छोड़ने की शपथ दिलाई और इससे होने वाले खतरों के बारे में अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि तम्बाकू के सेवन और धूम्रपान की आदत स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है और जानलेवा साबित हो सकती है।

इस अवसर पर उन्होंने धूम्रपान निषेध के स्टीकर्स का भी विमोचन करते हुये कहा कि यह स्टीकर्स विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों, छात्रावासों, विमंदित गृहों, नारी निकेतन, वृद्धाश्रमों एवं अन्य सभी भवनों में लगाये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अब नया सवेरा अभियान के तहत अन्य प्रकार के नशों के साथ-साथ तम्बाकू और धूम्रपान के नशे के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।

इस अवसर पर विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू और धूम्रपान के खिलाफ जन-जागृति अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रिंसिपलों और निरीक्षकों को 200 रुपये का अर्थ दण्ड देने का भी अधिकार है।

Tags:    

Similar News