क्रिकेट वर्ल्ड कप टी20 के फाइनल में 40 प्रतिशत बढ़ गई क्विक कॉमर्स की बिक्री : रिपोर्ट

फिनटेक स्टार्टअप 'सिंपल' ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि क्रिकेट वर्ल्डकप टी20 फाइनल के आसपास उसके प्लेटफॉर्म पर कंज्यूमर खर्च में 40 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला;

Update: 2024-06-30 15:35 GMT

नई दिल्ली। फिनटेक स्टार्टअप 'सिंपल' ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि क्रिकेट वर्ल्डकप टी20 फाइनल के आसपास उसके प्लेटफॉर्म पर कंज्यूमर खर्च में 40 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला।

भारत ने शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में हुए वर्ल्डकप टी20 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था।

'सिंपल' की फाउंडर और सीईओ नियति शर्मा ने कहा कि टी20 वर्ल्डकप के दौरान भारतीयों ने खुलकर अपनी क्रिकेट टीम का समर्थन किया। यह उनके ऑनलाइन खर्चों में देखने को मिला। पिछले 50 ओवर के वर्ल्डकप फाइनल के मुकाबले इस टी20 वर्ल्डकप फाइनल में क्विक कॉमर्स पर खरीदारी में 40 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

नियति ने आगे कहा कि मैच के दौरान रात 8 से 11 बजे के बीच लोगों ने लगातार क्विक कॉमर्स के जरिए खरीदारी की। वहीं, एक ग्राहक की ओर से सबसे अधिक 16,410 रुपये की खरीदारी की गई।

'सिंपल' प्लेटफॉर्म के जरिए जेप्टो, ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट और पोर्टर पर 100 रुपये से नीचे के ऑर्डर में नवंबर में हुए फाइनल के मुकाबले 35 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

नियति ने आगे कहा कि यह दिखाता है कि ग्राहक अपनी त्वरित जरूरतों की चीजों की पूर्ति के लिए क्विक कॉमर्स का रूख कर रहे हैं।

 Full View

Tags:    

Similar News