सेना और सुरक्षा बलों के लंबित भूमि प्रकरणों पर होगी त्वरित कार्रवाई

मघ्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सेना और सुरक्षा बलों के जवानों तथा अधिकारियों के भूमि तथा अन्य राजस्व प्रकरणों का तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिये;

Update: 2019-09-13 16:52 GMT

भोपाल। मघ्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सेना और सुरक्षा बलों के जवानों तथा अधिकारियों के भूमि तथा अन्य राजस्व प्रकरणों का तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार  राजपूत ने प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी से कहा है कि सेना और सुरक्षा बलों के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण कराने के लिये अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करें।

 राजपूत ने कहा है कि प्रदेश भर में ऐसे प्रकरणों की तहसीलवार, जिलेवार और संभागवार सूची तैयार कर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि लम्बित प्रकरणों के निराकरण की अनुविभागीय स्तर तक नियमित समीक्षा की जाये।

Full View

Tags:    

Similar News