TDP के हंगामे के कारण नहीं हो सका लोकसभा में प्रश्नकाल
बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन विपक्ष और सत्तापक्ष के घटक तेलुगुदेशम पार्टी के अलग अलग मुद्दों पर हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका;
नयी दिल्ली। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन विपक्ष और सत्तापक्ष के घटक तेलुगुदेशम पार्टी के अलग अलग मुद्दों पर हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका।
Delhi: Telugu Desam Party MPs protest in front of Mahatma Gandhi statue in Parliament premises demanding 'Special Category Status' to Andhra Pradesh #BudgetSession pic.twitter.com/fYVw9lNe6V
पूर्वाह्न 11 बजे सदन के समवेत होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने चार दिवंगत पूर्व सदस्यों श्री रुडोल्फ रोड्रिग्स, श्री कमला प्रसाद सिंह, श्री खगेन दास और कुमारी फ्रीडा टोप्नो के निधन की जानकारी दी और सभी सदस्यों ने दो मिनट मौन रख कर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद श्रीमती महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की, वैसे ही तेलुगुदेशम पार्टी के सदस्य हाथों में पीले रंग की तख्तियां लेकर आसन के पास जमा हो गये। उनके पीछ वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य भी आ गए। तख्तियों में आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग के समर्थन में नारे लिखे थे। उनके पीछे ही तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य राज्य में आरक्षण का अनुपात बढ़ाये जाने की मांग कर रहे थे। अन्नाद्रमुक के सदस्य भी सदन के बीचोंबीच आ गये लेकिन शोरशराबे में उनकी मांगें सुनायीं नहीं दीं। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के सदस्य बैंकों में घोटाले का मामला उठा रहे थे। उन्होंने ‘नीरव मोदी कहां गया’ के नारे लगाये।
अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से शांत रहने एवं अपने स्थान पर जाने की अपील की लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। इस पर श्रीमती महाजन ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।