इंडिया टेकडे में देश के आर्थिक विकास में क्वांटम कंप्यूटिंग का होगा अहम योगदान : आईटी राज्यमंत्री

केंद्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी प्रौद्योगिकी इंडिया टेकेड यानी प्रौद्योगिकी विकास के आगामी दशक में भारत की आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी;

Update: 2023-01-31 05:15 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी प्रौद्योगिकी इंडिया टेकेड यानी प्रौद्योगिकी विकास के आगामी दशक में भारत की आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी। आईटी राज्यमंत्री ने क्वांटम कंप्यूटिंग इकोसिस्टम पर सोमवार को पुणे स्थित सेंटर फाॅर डेवलमेंट एडवांस्ड कंप्यूटिंग सी-डैक में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। 
 
भारत को एक मजबूत क्वांटम अर्थव्यवस्था बनाने के मोदी सरकार के विजन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाएं क्वांटम कंप्यूटिंग को रणनीतिक प्रौद्योगिकी के रूप में देखती हैं। उन्होंने कहा की भारत में क्वांटम उद्योग के लिए टिकाऊ पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए राष्ट्रीय रणनीति के तहत हमें उद्योग, स्टार्ट-अप्स और अनुसंधान प्रयोगशालाओं के सहयोग से नए अनुप्रयोगों, सॉफ्टवेयर, एचपीसी-एआई एकीकरण के साथ क्वांटम कंप्यूटिंग को साकार करने के लिए क्वांटम इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने और कार्यबल में निवेश करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री का विजन है कि वैश्विक भागीदारी के साथ भारत केंद्रित क्वांटम इकोसिस्टम का निर्माण हो। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्टार्ट-अप्स, अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं और उच्च शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर नवाचार इकोसिस्टम का निर्माण कर रहे हैं।
 
सी-डैक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अलकेश शर्मा, सचिव, एमईआईटीवाई, भुवनेश कुमार, अतिरिक्त सचिव, एमईआईटीवाई, प्रोफेसर बैरी सैंडर्स, कैलगरी विश्वविद्यालय, कनाडा, प्रोफेसर एंड्रयू ब्रिग्स, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और चेयर क्वांट्रोलऑक्स, यूके समेत कई वैज्ञानिक व अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Full View

Tags:    

Similar News