गांधी जयंती पर कव्वाली एवं मुशायरा का आयोजन

राजस्थान में अजमेर के केंद्रीय कारागृह परिसर में आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती सप्ताह के मौके पर कव्वालियों एवं मुशायरे का आयोजन किया गया;

Update: 2019-10-04 01:58 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के केंद्रीय कारागृह परिसर में आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती सप्ताह के मौके पर कव्वालियों एवं मुशायरे का आयोजन किया गया।

मौलाना अब्दूल कलाम आजाद कल्याण संस्थान की जानिब से आयोजित इस कार्यक्रम में ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दें भगवान....... से मुशायरे एवं कव्वालियों का आगाज हुआ जिसमें अजमेर के कव्वाल हाजी कुर्बान हुसैन, फरीद हुसैन एवं पार्टी ने कलाम पेश कर उपस्थित अतिथियों एवं कैदियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मशहूर शायर तस्दीक फर्रुखाबादी ने गजल सुनाकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में तीन कैदियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में जेलर भोजा सिंह ने कैदियों को महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के सिद्धांत पर चलने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा.वीरबहादुर सिंह, कारागृह के जेलर नरेंद्र स्वामी, पूर्वांचल जन समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा, शहर कांग्रेस के महासचिव शिव बंसल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, सरदार जोगेन्द्र सिंह दुआ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News