ब्रिटेन से 24 टाइफून विमान खरीदेगा कतर

कतर के रक्षा मंत्री ने ब्रिटेन से 24 टाइफून लड़ाकू विमान खरीदने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये;

Update: 2017-09-18 16:03 GMT

दोहा। कतर के रक्षा मंत्री ने ब्रिटेन से 24 टाइफून लड़ाकू विमान खरीदने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।

सरकारी न्यूज एजेंसी क्यूएनए ने रविवार को यह जानकारी दी है।

क्यूएनए ने कहा इस सहमति पत्र पर रक्षा मंत्री खालिद बिन मोहम्मद अल अत्ताय्याह और ब्रिटिश के रक्षा मंत्री माइकल फेलन ने हस्ताक्षर किए थे।
 

Tags:    

Similar News